लोहाघाट में दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत, एक गंभीर घायल

ख़बर शेयर करें

लोहाघाट (चंपावत)। जिले के सीमांत क्षेत्र डूंगरा बोरा में मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार डूंगरा बोरा निवासी मुकेश कुमार (28) पुत्र फकीर राम अपनी वैगन-आर कार (UK 03 TA 2479) से लोहाघाट की ओर जा रहे थे। कार में उनके साथ मनीषा (22) पुत्री हजारी राम और विक्रम राम (24) पुत्र सुरेश राम सवार थे। बताया गया कि जैसे ही वाहन डूंगरा बोरा के पास पहुंचा, वह अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

यह भी पढ़ें -  एफआरआई देहरादून में 9 नवम्बर को होगा उत्तराखण्ड रजत जयंती उत्सव का मुख्य कार्यक्रम, सीएम धामी ने तैयारियों का लिया जायजा….

स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने दोनों शवों को खाई से बाहर निकाला, जबकि घायल विक्रम राम किसी तरह खुद खाई से निकलकर सड़क तक पहुंच गए। उन्हें तुरंत उपचार के लिए जिला चिकित्सालय चंपावत भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी से चौखुटिया से पैदल देहरादून पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने की भेंट…..

सूचना मिलते ही तहसीलदार लोहाघाट जगदीश सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। तहसीलदार नेगी ने बताया कि मृतकों की पहचान मुकेश कुमार और मनीषा के रूप में हुई है। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम आयुष्मान आरोग्य मंदिर डूंगरा बोरा में किया गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया।

फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि सड़क संकरी होने और वाहन के अनियंत्रित होने से यह हादसा हुआ। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे की खबर फैलते ही पूरे डूंगरा बोरा और आसपास के क्षेत्र में मातम छा गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस खतरनाक मोड़ पर सुरक्षा रेलिंग और चेतावनी संकेत लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।