उत्तराखंड में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो रहे हैं कि वह सरकारी विभागों में भी जमकर तांडव मचा रहे हैं बीते रोज स्वास्थ्य महानिदेशालय में नर्सिंग काउंसिल का रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे छात्राओं के साथ एक व्यक्ति के द्वारा कार्यलय में मौजूद कर्मचारी पर पिस्टल तान ते हुए रजिस्ट्रेशन किए जाने की धमकी दी जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मची संबंधित कर्मचारी ने कामकाज छोड़कर वहां से निकलने में ही अपने आप की सलामती समझी । आपको बताते चले कि राज्य सरकार ने वर्तमान में नर्सों की नियुक्ति को लेकर विज्ञप्ति जारी कीजिए जिसको देखते हुए तमाम छात्राओं के द्वारा इन दिनों नर्सिंग काउंसिल में अपना रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है नर्सिंग काउंसिल के कार्यालय छात्राओं की भीड़ वो बीते रोज हुई घटना को देखते हुए पुलिस में तैनात कर दी गई है हालांकि कल हुई घटना के बाद से ही कर्मचारियों में भय का वातावरण भी दिखाई दे रहा है
