पंचायत चुनाव के मद्देनज़र ऋषिकेश आबकारी निरीक्षक की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार…

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त द्वारा अवैध शराब की रोकथाम को लेकर जारी सख्त निर्देशों के क्रम में आबकारी विभाग की टीम द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई है। विभाग की सक्रियता से दो अलग-अलग स्थानों पर कुल 11 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।

पहली कार्रवाई गुमानीवाला क्षेत्र में डीएसबी पब्लिक स्कूल के पास की गई, जहां एक बाइक सवार युवक को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान युवक के पास से 2 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पूछताछ में युवक की पहचान रवि कुमार पुत्र परविंदर कुमार, निवासी लक्सर के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें -  मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, सीएम धामी हरिद्वार के लिए हुए रवाना, घटना में मृतक और घायलों के परिजनों से करेंगे मुलाकात...

दूसरी कार्रवाई रात्रि में श्यामपुर क्षेत्र में की गई, जहां एक मारुति स्विफ्ट कार की तलाशी में 9 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इस दौरान कार सवार दो व्यक्तियों – अशोक रोहिल्ला पुत्र कृष्ण कुमार तथा सेवक कश्यप निवासी देहरादून को मौके से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें -  ऑपरेशन कालनेमि को लेकर ssp अजय सिंह गंभीर, अवैध रूप से धर्मांतरण प्रकरण में पुलिस ने धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत दर्ज किया एक और अभियोग....

पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु आबकारी विभाग क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है। उक्त कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, उप आबकारी निरीक्षक आशीष प्रकाश, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, आरक्षी अंकित कुमार और आशीष चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

यह भी पढ़ें -  मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, सीएम धामी हरिद्वार के लिए हुए रवाना, घटना में मृतक और घायलों के परिजनों से करेंगे मुलाकात...

अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में ऐसे चेकिंग अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि अवैध शराब की तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।