राज्य में लगातार अवैध शराब तस्करी की शिकायतों को देखते हुए आयुक्त आबकारी के निर्देश पर 6 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 3600 बेलन लीटर शराब पकड़ी गई इसके साथ ही राज्य भर में 220 से ज्यादा अभियोग भी पंजीकृत किए गए जिसमें लगभग 200 से ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई । अभियान के दौरान सबसे ज्यादा कच्ची शराब 2750 बेलन लीटर देसी शराब 625 बेलन लीटर व विदेशी शराब की लगभग 600 बोतल पकड़ी गई । आबकारी आयुक्त की मैराथन बैठकों का हिदायत का असर अब अधिकारियों पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है जिसके चलते लगातार आबकारी विभाग अवैध शराब तस्करी की धर पकड़ कर रही है।