देहरादून, एक तरफ राज्य की सरकार चार धाम यात्रा को लेकर तमाम तैयारियां और व्यवस्थाओं के चुस्त दुरुस्त होने का दावा कर रही है तो वही चार धाम यात्रा पर सबसे ज्यादा दबाव केदारनाथ धाम पर ही होता है जहां सबसे ज्यादा लोग रात को रुकते भी हैं और सुबह तड़के बाबा केदार की आरती में अपनी हाजिरी भी लगते हैं ऐसे में सरकार ने 18000 लोगों की संख्या निर्धारित भी की है जिसको लेकर आज गढ़वाल आयुक्त से पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 18000 लोग एक साथ धाम में नहीं रुकते हैं रुकने वाले लोगो की संख्या सीमित होती है लिहाजा लोगों का आना-जाना लगा रहता है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 50 साल से ऊपर के लोगो को आक्सीजन की समस्या भी होती है ये लोगो को भी पता है कि वहां किसको रुकना है और किसको नहीं।। हालांकि इसके बावजूद भी यह कहा जा रहा है जीएमवीएन ने केदारनाथ धाम में रुकने की पर्याप्त व्यवस्था की हुई हैं।