देहरादून, चारधाम यात्रा के शुभारंभ से पहले उत्तराखंड सरकार ने इस वर्ष यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता में रखते हुए एक महत्वपूर्ण पहल की है। स्वास्थ्य विभाग ने “ई-स्वास्थ्यधाम” नामक एक विशेष पोर्टल की शुरुआत की है, जिसके माध्यम से श्रद्धालु यात्रा से पूर्व अपना पंजीकरण कर अपनी स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दर्ज कर सकेंगे।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार स्वास्थ्य विभाग ने पर्यटन विभाग के साथ मिलकर एक साझा रणनीति बनाई है, जिसके तहत यात्रियों को यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ावों पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि ई-स्वास्थ्यधाम पोर्टल पर यात्रियों की स्वास्थ्य प्रोफाइल तैयार की जाएगी, जिससे किसी भी आपात स्थिति में चिकित्सा सहायता तुरंत और सटीक रूप से प्रदान की जा सकेगी।
यात्रा मार्ग में मेडिकल टीमों की तैनाती, एंबुलेंस सेवाओं की उपलब्धता, स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, और ऑक्सीजन सपोर्ट जैसी सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ किया गया है। विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों, पहले से बीमार यात्रियों और उच्च जोखिम वाले लोगों के लिए यह प्रणाली बेहद लाभकारी साबित होगी।
डॉ. कुमार ने अपील की कि सभी श्रद्धालु ई-स्वास्थ्यधाम पोर्टल पर पंजीकरण अवश्य करें और अपनी स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां जैसे रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग इत्यादि को दर्ज करें ताकि उन्हें आवश्यकता पड़ने पर तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध हो सके।
इस डिजिटल पहल का उद्देश्य न केवल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक व्यवस्थित, तेज और प्रभावी बनाना भी है। राज्य सरकार का मानना है कि तकनीक के उपयोग से इस धार्मिक यात्रा को सुरक्षित और सहज बनाया जा सकता है।
चारधाम यात्रा हर वर्ष लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है, ऐसे में यह नई व्यवस्था यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत और स्वास्थ्य सुरक्षा का मजबूत माध्यम बनकर सामने आ रही है।

