देहरादून, विधानसभा में नेता उप नेता विपक्ष भुवन कापड़ी ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यूकेएसएसएससी मामले में कांग्रेस लगातार सरकार से सीबीआई जांच की मांग कर रही है लेकिन सरकार के द्वारा एसटीएफ जांच ही काफी बताते हुए सीबीआई जांच से बचा जा रहा है जिससे पता चलता है कि सरकार आरोपियों को बचाने के लिए किस कदर काम कर रही है।। उन्होंने कहा कि अगर सरकार गंभीर होती तो तमाम आरोपी एसटीएफ की कमजोर पहरवी के चलते जमानत पर नहीं छूट पाते अब एक बार फिर सरकार ने युवाओं के साथ खिलवाड़ करने का काम किया जिससे साफ पता चलता है कि सरकार यूकेएसएसएससी मामले में कितनी गंभीरता के साथ कार्रवाई कर रही थी ।। उन्होंने कहा कि एसटीएफ द्वारा किस तरह कार्रवाई की है यह सबके सामने आ गया है बिना सबूतों के आधार पर गिरफ्तारियां होती रही और अब कोर्ट से एक के बाद एक जमानत भी हो रही है जिससे पता चलता है कि एसटीएफ कितनी मजबूत एजेंसी है।