अधिकारी और लाइजनर का गठजोड़ बना चर्चाओं का विषय

ख़बर शेयर करें

सरकारी सिस्टम में काम को तेजी से करना खुद में एक बड़ी कला है इस कला में कई लोग माहिर हैं जिनकी परिक्रमा एक अधिकारी इन दिनों बखूबी कर रहा है दो दिन पहले अधिकारी के शहर से बाहर जाने को लेकर भी चर्चा जोरों पर है बताया जा रहा है कि उक्त अधिकारी सिस्टम के नजदीकी लोगो से वहां मिला और विभाग में खरीदारी और चल रहे कामों की लिस्ट भी थमाई, उक्त अधिकारी अपने जूनियर्स को खुद फोन करके नियम बदलने का दबाव बनाता है सूत्र बताते है जिसकी बातचीत की रिकॉर्डिंग भी महकमे में घूम रही है। दरअसल शुरू से सत्ता और बड़े अधिकारियों के नजदीक रहने वाला ये अधिकारी फिलहाल विभाग की भत पिटवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है विभाग में हो रहे कारनामे का मास्टर माइंड ये अधिकारी जितना नेताओ के नजदीक है उतना ही अधिकारियों से भी नजदीकी गाड़ने में माहिर रहा है। हालाकि उक्त अधिकारी समय के साथ साथ अपने आका बदलने में भी माहिर है। समय के साथ आका बदलने वाले इस अधिकारी से वर्तमान में सिस्टम से गठजोड़ रखने वाले लोग खासी नजदीकी बनाए हुए है जिससे उक्त अधिकारी पर किसी प्रकार की कार्रवाई ना हो।