देहरादून, नर्स एसोसिएशन और डीजी हेल्थ के बीच हुई वार्ता विफल हो गई है 9 सूत्रीय मांगों को लेकर डीजी हेल्थ के साथ नर्सेज ने की लंबी वार्ता के बाद भी कोई निष्कर्ष नही निकल सका। सहमती ना बनने से खफा नर्सेज का आंदोलन तय तिथि पर शुरू होगा। संघठन की अध्यक्ष मीनाक्षी जखमोला ने बताया कि वार्ता के लिए महानिदेशक के द्वारा बुलाया गया था लेकिन सहमति ना बनने के चलते 21 सितम्बर को प्रदेश भर में नर्सेज सामूहिक अवकाश पर रहेंगी वही30 सितम्बर से कार्य बहिष्कार किया जाएगा।