आबकारी विभाग की टीम को मिली सफलता,23 पेटी शराब के साथ एक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

जहां एक ओर आबकारी विभाग के कुछ अधिकारी अपनी जेब भरने के लिए विभाग की फजीहत करा रहे है वही कुछ ऐसे भी है जो बिना संसाधनों के ही लगातार माफियाओं पर कार्रवाई कर रहे है।। आबकारी विभाग की टीम को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। सेक्टर 1 देहरादून की टीम के द्वारा दबिश में हरियाणा मार्का शराब की लगभग 23 पेटी के साथ एक अभियुक्त प्रमोद निवासी सोनीपत हरियाणा को इनोवा कार के साथ गिरफ़्तार किया गया हैं।। टीम में आबकारी इन्स्पेक्टर संजय सिंह रावत, व भजन सिंह , धर्मपाल , हिमांसु , भास्कर शामिल थे।।