दून मेडिकल कॉलेज प्रशासन के दोहरे मापदंड बने चर्चाओं का विषय…….

ख़बर शेयर करें

देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में यूं तो कई बार मुलाजियों को लेकर सवाल उठाते रहे हैं कि मुलाजिम एक ही पटल पर सालों साल जमे रहते हैं अब दून मेडिकल कॉलेज प्रशासन के द्वारा तमाम मुलाजिमों के पटल परिवर्तन किए गए हैं जो चर्चाओं का विषय बने हुए है। दरअसल दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में तो सख्ताई दिखाते हुए पटल परिवर्तन कर दिए गए है। लेकिन कॉलेज में अभी भी व्यवस्था जस की तस ही बनी हुई है दरअसल इस बात को लेकर भी अब मुलाजिम चर्चा कर रहे हैं कि मेडिकल कॉलेज में एक ही पटल पर जमे हुए मुलाजिमों को कई साल बीत चुके हैं लेकिन कॉलेज प्रशासन की नजर उन पर नहीं पड़ी है जो बताता है कि कॉलेज में आम और खास मुलाजिमों की क्या भूमिका है ।लेकिन अस्पताल में बेहतर काम करने वाले मुलाजिम को एक सिरे से हटा दिया गया है जो अस्पताल में खूब चर्चाओं का विषय बना हुआ है। साथ ही कॉलेज प्रशासन के द्वारा स्थाई मुलाजिम को हटाकर महत्वपूर्ण पदों पर संविदा कर्मियों को चार्ज दिया गया है जो किसी के गले नहीं उतर रहा है।। एक तरफ स्थाई मुलाजिम की कमी का रोना विभाग रो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ संविदा पर लगी मुलाजिम को मलाईदार कुर्सियां सौंपी हुई है जो बताता है कि दाल में कुछ तो कल है।।