राज्य का आबकारी महकमा पिछले लंबे समय से ट्रेक एंड ट्रेस व्यवस्था को लेकर तमाम राज्यों के इस व्यवस्था का परीक्षण कर रहा था जिसको बेहतर देखते हुए आज कैबिनेट ने भी राज्य में ट्रेक एंड ट्रेस वस्यवस्था को मंजूरी दे दी है। दरअसल मुख्यालय स्तर से ट्रेक एंड ट्रेस व्यवस्था पर अधिकारियों के द्वारा एक गुड वर्क किया गया जिस पर कैबिनेट ने भी सही जताते हुए अब व्यवस्था को लागू करने के निर्देश दिए हैं शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि इस व्यवस्था के लागू होने से शराब की हर एक बोतल की जानकारी विभाग के पास होगी कि आखिरकार यह बोतल कहां से ली हुई है और कहां इसकी खपत हो रही है ऐसे में तस्करी पर भी रोक लगेगी। विभाग की इस व्यवस्था को लागू होने से अब तस्करों पर नकेल कसा जाना भी तय माना जा रहा है। नासिक स्थित भारत सरकार के उपक्रम के माध्यम से सिक्योरिटी प इस व्यवस्था पर काम किया जाएगा।
