राजधानी में हुई आबकारी विभाग की रेड पर उठे सवाल। कमिश्नर ने रेड की रिपोर्ट की तलब

ख़बर शेयर करें

राजधानी देहरादून के अशारोड़ी चेकपोस्ट पर बीते रोज 30 पेटी शराब पकड़े जाने का दावा करने वाले आबकारी विभाग के अधिकारियों के दावों की पोल खुलती दिखाई दे रही है दरअसल विभाग के अधिकारियों के द्वारा भेजे गए प्रेस नोट में जिस तरह से गाड़ी के द्वारा बैरिकेड तोड़कर भागने का प्रयास किए जाने की सूचना दी गई है उससे कहीं भी गाड़ी को देखकर ऐसा नहीं लगता कि गाड़ी के द्वारा कोई भी बैरिकेड तोड़ा गया हो आबकारी विभाग के प्रवर्तन टीम की इस कार्रवाई पर खुद विभाग के अंदर ही सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिरकार क्या आशा रोड़ी चेक पोस्ट पर रबड़ के बेरीकेट लगे थे जो गाड़ी उसे तोड़ कर आगे बढ़ गई और वाहन चालक फरार भी हो गया । गाड़ी को खरोच तक भी नहीं है जो किसी के गले नहीं उतर रही है कि आखिरकार यह कार्रवाई सही मायनों में हुई भी या आलाधिकारियों के सामने महज इमेज बिल्डप के लिए यह सब किया गया है। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि आशारोड़ी चैक पोस्ट पर पुलिस का कोई भी बैरिकेड कही भी ना तो गिरा है और नही किसी के द्वारा तोड़ा गया है। वही आयुक्त आबकारी सुशील कुमार ने बताया कि मामले से सम्बंधित रिपोर्ट आने के बाद परीक्षण किया जाएगा उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।