हरक सिंह रावत ने विजय बहुगुणा पर क्यूं खड़े किए सवाल

ख़बर शेयर करें

देहरादून, पूर्व सीएम विजय बहुगुणा की पिछले दिनों हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा काऊ से मुलाकात के बाद आज हरक सिंह रावत ने एक बार फिर सवाल खड़े करते हुए कहा कि साढ़े चार साल तक विजय बहुगुणा उनके यहां चाय पीने तक नहीं आए ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा काऊ पर विजय बहुगुणा का कितना प्रभाव है आपको बताते चलें कि पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को पार्टी हाईकमान ने हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा काऊ के साथ बातचीत के लिए देहरादून भेजा गया था लेकिन उनके जाते ही हरक सिंह रावत ने एक बार फिर अपने तेवर मजाक के तौर पर ही दिखाना शुरू कर दिए हैं।।

यह भी पढ़ें -  मेडिकल बनाने को लेकर अस्पताल में डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट, स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल... जांच टीम गठित