आबकारी विभाग के पीट रहे मुलाजिमों को लेकर अधिकारी मोन… अब इनकी सुनेगा कोन ?

ख़बर शेयर करें

देहरादून। एक तरफ उत्तराखंड आबकारी विभाग के आला अधिकारी राज्य भर में अवैध शराब और नियम विरुद्ध शराब की बिक्री को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दे रहे हैं तो वही ठेकेदार और सेल्समेन उन अधिकारियों पर इतनी हावी है कि
आबकारी विभाग के मुलाजिमो की पिटाई भी कर रहे हैं मामला थाने तक पहुंच रहा है तो कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति हो रही है जो बताता है कि सरकारी मुलाजिम कितने सुरक्षित हैं दरअसल मामला रामनगर का है जहां पर आबकारी निरीक्षक के द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान एक दुकान जांची गई जहां पर अनियमितता मिली जिसके चलते ठेकेदार और सेल्समैन की आबकारी निरीक्षक और सिपाही के साथ नोकझोक हो गई, मामला इतना बड़ा की हाथापाई तक की नौबत आन पड़ी इसके बाद आबकारी निरीक्षक के द्वारा मामले की तहरीर पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया, लेकिन महकमें की ओर से संबंधित ठेकेदार को लेकर मोन साधे रखा। अब भला आलाधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन मुलाजिम कराएं भी तो कैसे? कार्रवाई करते हैं तो मामला थाने तक पहुंचता है और नहीं करते हैं तो कुर्सी से हटने की नौबत आ जाती है।। आबकारी विभाग की चौपट व्यवस्था इन दिनों शासन से लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का विषय बनी हुई है।। पूरी सरकार का फोकस उत्तरकाशी टनल पर है और आबकारी विभाग अलग ही दिशा में काम कर रहा है ।।