राज्य के अधिकारियों को भाई,भौजाई,दीदी कहने का खबर नविसो में बड़ रहा प्रचलन…

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में अधिकारियों को भाई भाभी दीदी कहने का प्रचलन खबर नविसों में जोरों से बढ़ता चला जा रहा है ।। जिससे एक तरफ सरकारी अधिकारियों की और ऐसे चंद पत्रकारों की नजदीकियां जग जाहिर हो रही है तो वहीं इस नए प्रचलन को लेकर हर जगह चर्चाओं का बाजार भी गर्म है कि आखिरकार अधिकारियों को इस प्रकार के संबोधन से यह खबरनवीस क्या साबित करना चाहते हैं।। दरअसल पिछले कुछ सालों में ऊपर के अधिकारियों की नजदीकी का खामियाजा मातहत अधिकारियों पर भारी पड़ रहा है। लेकिन इससे मानो बड़े अधिकारियों को कोई फर्क ही नहीं पड़ता।। पिछले कुछ सालों में हर तरफ पत्रकारों और अधिकारियों के भाई भौजाई दीदी के संबोधन गाए बगाए सुनने को मिल ही जाते है। चर्चा इस बात को लेकर भी है कि इस आड़ में चंद खबर नवीस कई बड़े कारनामे चुके हैं जिसकी अधिकारियों को कानों कान खबर भी नहीं होती, लेकिन विभागीय और सत्ता के गलियारों में इस बात को लेकर चर्चाएं जरूर हो रही हैं। कि कोन किसका भाई किसकी दीदी किसकी भौजाई है ??