18 जनवरी को उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे शिक्षा विभाग की एक बैठक लेने जा रहे हैं बैठक में 26 मामलों पर चर्चा होगी लेकिन छात्रों से संबंधित मामले इसमें शामिल नहीं है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य के शिक्षा मंत्री महज शिक्षकों के ही मंत्री बनकर रह गए हैं जबकि बच्चों के भविष्य को लेकर इस पूरी बैठक में किसी प्रकार का कोई एजेंडा निर्धारित नहीं किया गया है 18 जनवरी को होने वाली बैठक में शिक्षकों की पुरानी मांगों पर लिए गए निर्णय को लेकर चर्चा की जाएगी वहीं प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक की नियुक्ति प्रक्रिया में डीएलएड की स्थिति के संबंध में चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही शिक्षकों के वेतन संबंधित व पदोन्नति से संबंधित मामलों पर भी चर्चा की जाएगी।
