चौपट सिस्टम के चलते खनन माफियाओं का दिख रहा आतंक… सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो.

ख़बर शेयर करें

देहरादून, राजधानी देहरादून में खनन माफिया इन दिनों धड़ल्ले से खनन कर रहे हैं विकासनगर मैं आज आपसी विवाद में खनन माफियाओं में जमकर लात घूंसे चले ,पुलिस मौके पर मौजूद रही जिसके बाद भले ही कई लोगों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर विकासनगर कोतवाली लाया गया, इन सबके बीच खनन माफियाओं के वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि खनन माफियाओं के हौसले बुलंद होते चले जा रहे हैं कि वह बेखौफ होकर खनन कर रहे हैं और लोगों को परेशान करते हुए जमकर मारपीट भी की जा रही है, जिससे स्थानीय लोग भी डर और भय के साए में जीने को मजबूर है, पुलिस के अधिकारी यह दावा कर रहे हैं शांति भंग नहीं होने दी जाएगी। लेकिन उसके बावजूद भी आए दिन इस प्रकार के मामले सामने आ रहे हैं जिससे कानून व्यवस्था एक बार फिर कटघरे में खड़ी हुई दिखाई दे रही है।।

यह भी पढ़ें -  दिल्ली में केदारनाथ धाम के नाम से अब नहीं बनेगा कोई मंदिर