देहरादून, कार्यों में गुणवत्ता और भ्रष्टाचार पर नकेल लगाने की मंशा के साथ ईफाइल व्यवस्था लागू की गई थी लेकिन स्वास्थ्य विभाग में यह व्यवस्था अभी भी लागू नहीं हुई है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है शासन और सरकार के आदेश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के लिए कितनी महत्वता रखते हैं दरअसल मुख्य सचिव के आदेश जारी करने के बाद सचिव स्वास्थ्य के द्वारा भी स्वास्थ्य महानिदेशक को व्यक्तिगत रूप से कारण बताओ नोटिस भेजे जाने के साथ ही जल्द से जल्द ई फाइल व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन आज तक स्वास्थ्य महानिदेशालय में ई फाइल की व्यवस्था लागू नहीं हुई है हालांकि सचिव स्वास्थ्य ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग का बचाव करते हुए यह जरूर कहा है कि एनएचएम मे व्यवस्था लागू कर दी गई है स्वास्थ्य विभाग क्योंकि बड़ा विभाग है लिहाजा सीएमओ कार्यालय से लेकर महानिदेशालय तक ई फाइल की व्यवस्था करने में समय लग रहा है जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा जिससे राज्य की स्वास्थ्य संबंधित फाइल ई फाइल के माध्यम से ही हो सकेगी जिससे कार्यों में भी तेजी आएगी।। अमूमन स्वास्थ्य विभाग की फाइलें अधिकारियों की छुट्टी और समय के हिसाब से ही चलती है लेकिन ईफाइल व्यवस्था लागू करने में अभी भी अधिकारियों की दिलचस्पी कम ही दिखाई दे रही है। जिसके पीछे कई बड़े राज भी छुपे हैं, यदि ई फाइल व्यवस्था लागू होती है तो कई अधिकारियों के अरमान भी दब जायेंगे।।
