अवैध शराब को लेकर चल रही आबकारी विभाग की मुहिम के चलते आज कोटद्वार नगर क्षेत्र में आबकारी निरीक्षक आनंद कुमार की मुस्तैदी से 550 पेटी शराब समेत वाहन चालक को गिरफ्तार किया। दरअसल यह शराब टिहरी से लाई जा रही थी आबकारी निरीक्षक आनंद सिंह ने बताया कि शराब की खेप को बोटलिंग प्लांट से अन्य रूटों से ले जाया जाना था जबकि है वाहन चालक इसे गलत रूट से लाया है जिसके चलते शराब की इतनी बड़ी खेप पकड़ी गई है वही जिस नंबर के वाहन परमिट से शराब परिवहन करने की अनुमति मिली थी वह नंबर ना होकर के वाहन दूसरे नंबर का वाहन शराब ले जा रहा था जिसके चलते शराब का बड़ा जखीरा जप्त कर लिया गया है।