जरूरी ख़बर :- उत्तराखंड में ट्रैफिक पुलिस चलाने जा रही है प्रदेशव्यापी यह अभियान, कहीं आप भी तो नहीं तोड़ रहे नियम

ख़बर शेयर करें

देहरादून । उत्तराखंड में निजी गाड़ियों में नेम प्लेट लगाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज्य पुलिस ने यह फैसला लेते हुए सभी जिलों की पुलिस को एक जनवरी, 2021 तक यह अभियान चलाने को कहा है।

यह भी पढ़ें -  जाँच आदेश के कुछ देर बाद सोशल मीडिया पर ठेकदारों के साथ शराब बार में बैठे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी की फोटो वायरल…

निदेशक यातायात केवल खुराना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में कई लोग निजी वाहनों में अनधिकृत तौर पर नेम प्लेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस तरह के कई लोगों की अपराधों में भी संलिप्तता पाई गई है।

यह भी पढ़ें -  शासन ने तीन अधिकारियों को दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी....

ऐसे में ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ एक जनवरी, 2021 तक राज्य स्तरीय अभियान चलाया जाएगा। खुराना ने बताया कि सभी जिलों के यातायात अधिकारियों और पुलिस को यह अभियान शुरू करने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य विभाग का स्टोर बना भ्रष्टाचार का अड्डा, जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे मुख्यमंत्री धामी ने दिए जांच के आदेश… सचिव स्वास्थ्य ने गठित की जांच टीम...

खुराना ने यह भी बताया कि इस दौरान निर्धारित सीमा से तेज वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। जनमानस से आग्रह किया है कि वह ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करें।