राम मंदिर को लेकर कांग्रेसियों में दिखा खासा उत्साह, प्रदेश कार्यालय में हुआ सुंदरकांड और भंडारा…..

ख़बर शेयर करें

देहरादून, राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां बीजेपी के नेता अपने ही प्रदेश कार्यालय में भीड़ जुटाने में फेल साबित हुए तो वहीं कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में राम मंदिर को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। कांग्रेस के तमाम बड़े नेता आज प्रदेश कार्यालय में सुंदरकांड का पाठ और भंडारा करते दिखे। महिला कांग्रेस अध्यक्ष के अहवाह्न पर आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय समेत सभी जिलों में सुंदरकांड का पाठ किया गया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राम में सभी की आस्था है जिसको देखते हुए अभी एकत्र हुए और सुंदरकांड का पाठ किया गया।