खबर का असर…स्वास्थ्य विभाग के बचे करोड़ो रूपये,एंटीजन किट खरीदारी के नाम किया जा रहा था बडा खेल

ख़बर शेयर करें

समाचार 4u की खबर का बड़ा असर हुआ है समाचार 4u ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सरकार के करोड़ों रुपए बचाने का काम किया। 10 अप्रैल 2021 को समाचार4u ने विभाग द्वारा की जा रही एंटीजन किट क्रय मामले को प्रमुखता के साथ दिखाया था जिसके बाद अधिकारियों ने बैकफुट पर आते हुए पहले संबंधित क्रय आदेश को निरस्त किया और उसके बाद जेम से एंटीजन किट क्रय करने की प्रक्रिया शुरू की। दरअसल समाचार4u ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्रय की जा रही एंटीजन किट की कीमतों को लेकर विभाग के सामने महत्वपूर्ण जानकारी रखी थी जिसके बाद विभाग द्वारा ₹70 की दर से क्रय की जा रही 3 लाख एंटीजन कीट के क्रय आदेश को निरस्त किया और फिर जैम से संबंधित किट को ₹36 प्रति किट की दर से क्रय करने के आदेश दिए। विभाग द्वारा ₹70 की दर से तीन लाख एंटीजन किट का क्रय आदेश एक कंपनी को दिया गया था । मामले को समाचार 4u के द्वारा अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया और अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए क्रय आदेश रोक कर , विभाग के द्वारा एंटीजन किट की क्रय प्रक्रिया जेम से शुरू की गई और जेम से विभाग ने एंटीजन किट 36 रुपये प्रति किट की दर से 2 लाख 50 हजार किट क्रय की गई है सरकार के जिससे 1 करोड़ 2 लाख रुपये का चूना लगने से बचाया गया। दरअसल स्वास्थ्य विभाग में चल रही खरीदारी को लेकर आए दिन सवाल उठते रहे हैं ऐसे में अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पहले क्रय आदेश निरस्त किए और बाद में इन्हें जेम से खरीदते हुए सरकार के करोड़ों रुपए बचाने का काम किया। हालांकि सरकार व शासन को स्वास्थ्य विभाग में हो रही खरीदारियों के मामले में गंभीरता लाने की जरूरत है जिससे कई ऐसे बड़े मामलो का खुलासा हो सकता है