मसूरी। आबकारी विभाग ने आज मसूरी रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध बार संचालन का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई के दौरान टीम को बड़ी मात्रा में ब्रांडेड अंग्रेजी इंपोर्टेड शराब तथा बीयर के कैन बरामद हुए। विभाग की अचानक हुई इस छापेमारी ने अवैध शराब परोसने वाले कारोबारियों में हड़कंप मचा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मसूरी आबकारी टीम को रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस मदिरा परोसे जाने की सूचना मिली थी। सूचना की पुष्टि के बाद विभाग ने तत्परता दिखाते हुए टीम भेजी और मौके पर छापा मारा। जांच के दौरान रेस्टोरेंट में भारी मात्रा में इंपोर्टेड शराब और बीयर की कैन पाई गई, जिन्हें नियमों के खिलाफ ग्राहकों को परोसा जा रहा था। टीम ने मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
आबकारी विभाग ने बताया कि रेस्टोरेंट संचालक अवैध बार की तरह शराब परोसकर न केवल कर चोरी कर रहा था, बल्कि सरकारी नियमों का भी खुला उल्लंघन कर रहा था। बरामद शराब को कब्जे में लेकर मौके पर पंचनामा किया गया। गिरफ्तार आरोपी पर धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें अवैध तौर पर शराब रखने और बेचने पर सख्त दंड का प्रावधान है। मसूरी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट का कहना है कि ऐसे अभियानों को लगातार जारी रखा जाएगा। मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में पर्यटकों की अधिक संख्या को देखते हुए कई रेस्टोरेंट और कैफे द्वारा बिना लाइसेंस शराब परोसने की शिकायतें मिल रही थीं। इसी के मद्देनज़र विभाग ने सख्ती बढ़ाई है। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि अवैध तरीके से शराब बेचने या परोसने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई से साफ है कि आबकारी विभाग प्रदेश सरकार की अवैध शराब के खिलाफ सख्त नीति के अनुरूप तेजी से काम कर रहा है और ऐसी कार्रवाइयाँ भविष्य में भी जारी रहेंगी।


