शराब कारोबारी ने लगाया लाखों का चूना, जिला आबकारी अधिकारी ने भी महीनों तक साधी रही चुप्पी…

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में आबकारी जैसे मत्वपूर्ण विभाग के मंत्री खुद सूबे के सीएम है लेकिन विभाग को शराब कारोबारी के द्वारा जालसाजी कर फर्जी चालान के माध्यम से लगभग 29 लाख रूपए का चूना लगाने का काम किया ।। मामले में ऊधमसिंहनगर के जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजोला की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है।। मामले में कैलाश बैंजोला ने आबकारी विभाग के आलाधिकारियों को भी कोई जानकारी नही दी है जिससे साफ हो गया है कि जिलों में बैठे आबकारी विभाग के अधिकारी अलग ही गुल खिला रहे है।।दरअसल काशीपुर के शराब कारोबारी ने बीते अक्टूबर माह में प्रतिभूति यानी गारंटी के तौर पर ऊधमसिंहनगर के आबकारी विभाग में 30 लाख रुपए का फर्जी चालान जमा करवा दिया और आबकारी विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी।।। नए वित्तीय वर्ष तक जिला आबकारी अधिकारी ने 30 लाख रूपए के नुकसान से जुड़े इस बेहद गंभीर मामले को विभाग के आलाधिकारियों के संज्ञान में नही लाये।। जिला आबकारी अधिकारी की कार्यशैली पर सवाल उठता है कि आखिरकार फर्जी चालान लगाकर आबकारी विभाग को 30 लाख रुपए का चूना लगाने वाले शराब कारोबारी पर इतने दिनों तक कार्रवाई कैसे नही हुई।।।सवाल यह भी उठता है कि जिलों में घटित होने वाले गड़बड़ झाले को क्या अधिकारी अपने हिसाब से ही मैनेज कर रहे है।।