देहरादून, उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के दोहरे मापदंड जहां कर्मचारियों के मनोबल पर असर डाल रहे हैं तो वहीं एक कर्मचारी पर सिस्टम इतना मेहरबान है कि उसके लिए ना कोई आदेश मायने रखते हैं और ना ही कोई नियम काम कर रहा है दरअसल स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से लेकर स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार तक अटैचमेंट की व्यवस्था को समाप्त करने के निर्देश दे चुके हैं लेकिन अस्पताल में जमे मिनिस्ट्रियल संवर्ग के कर्मचारी के मामले में अधिकारियों ने ही चुप्पी साधी हुई है आलम यह है कि उक्त कर्मचारी का तबादला पहले पौड़ी किया और अटैचमेंट दून मेडिकल कॉलेज में ही रहा, उसके बाद तबादला उत्तरकाशी जिला अस्पताल कर दिया गया लेकिन उसके बावजूद भी सिस्टम उन पर इतना मेहरबान दिखा कि उन्हें फिर से दून मेडिकल कॉलेज में ही संबद्ध कर दिया, जबकि तमाम ऐसे कर्मचारी जो गंभीर बीमारियों से ग्रहसीत है उन पर विभाग के द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं की। अब तमाम कर्मचारियों के अटैचमेंट समाप्त करने के आदेश जारी हो चुके हैं लेकिन उसके बावजूद भी उक्त कर्मचारी दून अस्पताल की कुर्सी पर ही जमा है स्वास्थ्य महानिदेशक ने पहले ही तमाम कर्मचारियों को मूल तैनाती पर जाने के निर्देश जारी कर दिए थे लेकिन उसके बावजूद भी जो कर्मचारी मूल तैनाती पर नहीं गए उनके वेतन तक रोक दिए गए।। ऐसे में सवाल उठता है कि स्वास्थ्य विभाग में नियम आम और खास के लिए किस प्रकार अलग अलग बनाए गए हैं।। वही सीएमओ उत्तरकाशी डॉ0 विनोद कुकरेती ने बताया कि अटैचमेंट की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है जो कर्मचारी उसके बाद भी तैनाती स्थल पर नही पहुंचे है उनका वेतन रोक दिया गया है।।