स्वास्थ्य मंत्री का सम्मान करना पड़ गया विभागीय अधिकारी को भारी, निर्वाचन आयोग की सख्ती के बाद विभाग ने किया जवाब तलब……

ख़बर शेयर करें

देहरादून। राजस्थान चुनाव के दौरान स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का सम्मान समारोह आयोजित करना नर्सिंग अधिकारी रामकुमार शर्मा को भारी पड़ गया है मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड देहरादून के पत्र मिलने के बाद चिकित्सा शिक्षा निदेशक आशुतोष सयाना ने उनसे जवाब तलब किया था जिसके जवाब में रामकुमार शर्मा ने जवाब दाखिल करते हुए अपना स्पष्टीकरण भी दिया है दरअसल कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने मामले की शिकायत करते हुए भारत निर्वाचन आयोग इसमें कार्रवाई की मांग की थी इसके बाद निर्वाचन आयोग के द्वारा कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत जवाब भी तलब किया गया है कांग्रेस ने उस दौरान यह आरोप लगाया था कि मुलाजिम मनचाही पोस्टिंग पाने के लिए विभागिय मंत्री की परिक्रमा कर रहे हैं जिससे चुनाव प्रभावित हो रहा है अब निर्वाचन आयोग ने भी मामले का गंभीरता के साथ संज्ञान लिया जवाब तलब किया है आयोग के द्वारा अमल में लाई गई कार्यवाही सरकारी मुलाजिमो के लिए नजीर बन गई है।