देहरादून, मंगलवार को सचिवालय में जीएमवीएन की नई केंटीन का शुभारंभ हुआ जिसमे शानदार कैफे की तर्ज पर नया फर्नीचर भी लगाया लेकिन खाने की गुणवत्ता की बात की जाए तो हालत बद से बत्तर ही दिखे। खाना खाने आने वाले लोगो को ठंडा खाना ही परोस दिया जा रहा है और शिकायत करने पर उसे दोबारा गर्म करके खिला दिया जा रहा है।जीएमवीएन के इसी सिस्टम के चलते तमाम केंटीन और फूड कैफे पर लोग को अपनी ओर आकर्षित नही कर पा रहे है। जबकि आलाधिकारी खाने और जीएमवीएन की व्यवस्थाओं को दुरस्त करने की लाख कौशिक कर रहे है।