उत्तरांचल मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन अपने द्विवार्षिक अधिवेशन की तारीख 19 दिसंबर को मुकर्रर की है संगठन की बैठक पौड़ी जनपद के कोटद्वार नगर निगम के सभागार हॉल में आयोजित होगी। अधिवेशन में संगठन के दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन हेतु महानिदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से विशेष अवकाश स्वीकृत करने का भी अनुरोध किया गया है । अवकाश स्वीकृत होने के उपरांत उसकी सूचना एवं अधिवेशन का नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष अशोक राज उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि द्विवार्षिक अधिवेशन में संगठन के तमाम मुद्दों पर चर्चा होने के साथ ही चुनाव करते हुए पदाधिकारियों का चयन भी किया जाएगा।