उत्तराखंड में ईनामी वांटेड अपराधी धरपकड़ को लेकर डीजीपी अशोक कुमार का एक्शन दिखाई देने लगा है। 198 इनामी अपराधियों में से 57 अपराधी पिछले दिनों से चलाया जा रहे अभियान में पकड़े गए.. डीजीपी ने बताया कि अभियान तेजी के साथ चल रहा है जिसका नतीजा है कि इनामी बदमाशो की धरपकड़ हुई है। उन्होंने बताया कि 5 हजार से 10 हजार तक के इनामी बदमाश पुलिस के द्वारा पकड़े गए है। डीजीपी ने बताया कि 57 इनामी बदमाश, 203 वारन्टी अपराधी, 391 वान्टेड अपराधी पकड़े गए।