क्षेत्र वासियों की सहूलियत को देखते हुए और सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को मिल सके जिसको देखते हूए दुगड्डा ब्लाक प्रमुख रुची कैंतुरा द्वारा भंवासी व पौखाल में श्रमिक_कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया। साथ ही समाज कल्याण एवं सहकारिता विभाग के द्वारा संबंधित विभाग की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को रूबरू कराय गया। पौखाल-भंवासी क्षेत्र में किसी भी विभाग के द्वारा और ना ही किसी जनप्रतिनिधि के द्वारा ऐसे किसी भी शिविर का आयोजन किया। क्षेत्र में अभी तक बहुत से स्थानीय ग्रामीणों के श्रमिक कार्ड ही नहीं बन पाए हैं और ना ही इलाके आज तक श्रम विभाग और ना ही कोई दूसरे विभाग द्वारा कोई सामान एवं टूल किट एवं मशीन वितरित की गई।