नेपाल के सुदूर पश्चिम प्रांत के सीएम कमल बहादुर के नेतृत्व में दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने की सीएम धामी से मुलाकात…

ख़बर शेयर करें

देहरादून। शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से नेपाल के सुदूर पश्चिम प्रांत के मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह के नेतृत्व में दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री आवास में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों पक्षों ने भारत-नेपाल के मित्रतापूर्ण संबंधों को और अधिक सुदृढ़ करने तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में समन्वित विकास पर गहन विचार-विमर्श किया।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड और नेपाल के बीच सामाजिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रूप से गहरे संबंध हैं। उन्होंने बताया कि दोनों क्षेत्रों के लोग साझा परंपराओं, संस्कृति और मूल्यों से जुड़े हैं, जो आपसी संबंधों को और मजबूत बनाते हैं। मुख्यमंत्री ने सीमावर्ती क्षेत्रों में व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के विकास में सहयोग बढ़ाने के लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें -  विजय शंकर पांडेय बने देश के सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी, क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान....

मुख्यमंत्री धामी और नेपाल के मुख्यमंत्री शाह ने सीमावर्ती जिलों में आपसी समन्वय से विकास कार्यों को गति देने, पर्यटन को बढ़ावा देने, सांस्कृतिक और धार्मिक संबंधों को प्रगाढ़ करने तथा आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में संयुक्त प्रयासों को जरूरी बताया। दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों की जरूरतों और विकास के लिए निरंतर संवाद और सहयोग आवश्यक है।

यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य विभाग का स्टोर बना भ्रष्टाचार का अड्डा, जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे मुख्यमंत्री धामी ने दिए जांच के आदेश… सचिव स्वास्थ्य ने गठित की जांच टीम...

नेपाल की ओर से आए प्रतिनिधिमंडल में सुदूर पश्चिम प्रांत के मंत्री वीर बहादुर थापा, सदस्य घनश्याम चौधरी, नरेश कुमार शाही, झपत बहादुर सौद, शेर बहादुर भण्डारी, प्रमुख सचिव डॉ. कमल प्रसाद पोखरेल शर्मा, सचिव सूरत कुमार बम और राजनीतिक सलाहकार डॉ. जितेन्द्र उपाध्याय शामिल थे। उत्तराखंड सरकार की ओर से प्रमुख सचिव आर. के सुधांशु और सचिव विनोद कुमार सुमन बैठक में मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  जाँच आदेश के कुछ देर बाद सोशल मीडिया पर ठेकदारों के साथ शराब बार में बैठे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी की फोटो वायरल…

इस मुलाकात को भारत-नेपाल के सदियों पुराने संबंधों को नई ऊंचाई देने वाला कदम माना जा रहा है, जिससे दोनों देशों के सीमावर्ती क्षेत्रों में साझा विकास की संभावनाओं को बल मिलेगा।