अखाड़े में तब्दील हुआ राज्य का सबसे बड़ा सरकारी दून अस्पताल, अधिकारियों को नही है कोई जानकारी..

ख़बर शेयर करें

देहरादून, प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में शुमार दून मैं सिस्टम पूरी तरीके से चौपट होता चला जा रहा है, आज बिना अनुमति के ही तमाम नर्सेज अस्पताल की O T बिल्डिंग में इकट्ठा हो गई जहां पहले चुनाव हुआ और फिर प्रदेश कार्यकारिणी के द्वारा जमकर बवाल किया गया, मामला यहीं नहीं रुका एक दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप भी हुए जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।। नर्सेज एसोसिएशन की अध्यक्ष भारती जुयाल ने बताया कि बिना प्रदेश कार्यकारिणी को विश्वास में लिए दून में जिला इकाई का निर्विरोध चुनाव कराया गया जो चुनाव के बिलकुल खिलाफ है, वही पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी जखमोला ने बताया कि दून में किसी प्रकार का कोई चुनाव नहीं हुआ है यहां साथी नर्सेज एकत्र हुई थी आपस में बातचीत के दौरान थोड़ी गहमा गहमी जरूर हुई है लेकिन लड़ाई झगडे जैसी कोई बात नही है वही इस पूरे प्रकरण की जानकारी अस्पताल प्रशासन को कतई नहीं रही।। दून के डिप्टी एमएस धनंजय डोभाल से मामला की जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में इस प्रकार का कोई मामला नहीं है ना ही अस्पताल में किसी प्रकार की बैठक मीटिंग या चुनाव की कोई अनुमति ली गई है।।