आबकारी महकमा सख्त, पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ विशेष सघन अभियान, 25 जून से चलेगा ऑपरेशन….

ख़बर शेयर करें

देहरादून, 21 जून 2025 –
प्रदेश में आबकारी राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति के साथ-साथ जनस्वास्थ्य की सुरक्षा को लेकर उत्तराखंड सरकार अब अवैध शराब के खिलाफ सख्त रुख अपनाने जा रही है। शासन के निर्देशानुसार जनपद हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल एवं उधमसिंहनगर में 25 जून से 30 जून 2025 तक विशेष सघन प्रवर्तन अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान कच्ची शराब के अड्डों को जड़ से समाप्त करने की दिशा में कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  महिला सुरक्षा रिपोर्ट पर महिला आयोग का कड़ा रुख, निजी सर्वे से देहरादून की छवि धूमिल करना निंदनीय : कुसुम कण्डवाल

सरकार का स्पष्ट मानना है कि अवैध शराब केवल राजस्व को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि इससे जनजीवन पर भी गंभीर प्रभाव पड़ता है। इसलिए इस अभियान का उद्देश्य न सिर्फ अवैध शराब के नेटवर्क को तोड़ना है, बल्कि इससे संभावित अप्रिय घटनाओं को भी रोका जाना है।

यह भी पढ़ें -  गढ़वाल से कुमाऊं तक अवैध शराब माफियाओं पर शिकंजा, आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट की सख्ती से माफियाओं में हड़कंप....

शासन ने निर्देश दिए हैं कि संबंधित जिलों के सहायक आबकारी आयुक्त, जिला आबकारी अधिकारी तथा अपराध निरोधक क्षेत्रों के आबकारी निरीक्षक इस अभियान में पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही की स्थिति में इन अधिकारियों को उत्तरदायी माना जाएगा।

प्रत्येक जिले में विशेष प्रवर्तन टीमों का गठन किया जाएगा और अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अभियान के दौरान स्वयं क्षेत्र में उपस्थित रहें। साथ ही, हर दिन की गई कार्यवाही की रिपोर्ट शासन को भेजना अनिवार्य किया गया है।

यह भी पढ़ें -  भ्रामक सर्वे रिपोर्ट से देहरादून की छवि पर प्रहार, महिला सुरक्षा में नजीर पेश कर रहे SSP अजय सिंह, देहरादून को बना रहे सुरक्षित शहर का मॉडल”...

यह अभियान न केवल अवैध कारोबार पर करारा प्रहार करेगा, बल्कि प्रदेश में आबकारी व्यवस्था को भी पारदर्शी और सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।