डीजीपी अशोक कुमार के निर्देशों के बाद बच्चों द्वारा की जा रही भिक्षावृत्ति अथवा बच्चों से करायी जा रही भिक्षावृत्ति की रोकथाम एवं उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित किये जाने को लेकर आज से 30 अप्रैल तक अभियान “ऑपरेशन मुक्ति” चलाया जाएगा। अभियान की थीम “भिक्षा नहीं, शिक्षा दें” व *Support to educate a child” व अभियान का उद्देश्य विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के साथ Integrated Drive चलाकर प्रभावी Enforcement के माध्यम से बच्चों द्वारा की जा रही भिक्षावृत्ति की प्रभावी रोकथाम करना, भिक्षा न दिये जाने के सम्बन्ध में जनता को जागरूक करना, भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को शिक्षा हेतु प्रेरित करना व उनके पुनर्वास हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करना है। अभियान को सफल बनाये जाने के एसपी एल ओ व नोडल अधिकारी श्वेता चौबे के द्वारा ऑपरेशन मुक्ति उत्तराखण्ड के तहत समस्त जनपदों के नोडल अधिकारी व टीम प्रभारियों के साथ ऑनलाईन समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था द्वारा सभी जनपदों की टीमें गठित होने व अभियान प्रारम्भ होने की जानकारी प्राप्त की गयी। सभी के द्वारा अवगत कराया गया कि समस्त जनपदों में टीमें गठित कर अभियान प्रारम्भ कर दिया गया है तथा सूचनाएं प्रेषित की जा रही हैं सभी को निर्देशित किया गया कि अभियान के प्रथम चरण में दिनांक 01.03. 2021 से 15.03.2021 तक भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों व उनके परिवारों का पूर्ण विवरण तैयार कर, ऐसे बच्चे जिनका विद्यालयों/डे केयर में दाखिला किया जाना है, का चिन्हिकरण करते हुए सम्बन्धित विभागों सी०डब्लू0सी0, समाज कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, श्रम, एवं स्वयं सेवी संस्थाओं से भी समन्वय स्थापित कर उनके साथ गोष्ठी आयोजित कर ली जाये। शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित कर बच्चों का निकटतम विद्यालयों/डे केयर में दाखिला किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही भी प्रारम्भ कर ली जाये।यह भी निर्देशित किया गया कि यदि कोई ऐसा गैंग प्रकाश में आता है, जो बच्चों से मिक्षावृत्ति करवाता है, तो उसके विरुद्ध भी तत्काल नियमानुसार कार्यवाही की जाये। पहाड़ी क्षेत्रों सड़क व अन्य निमार्ण कार्य में लगे मजदूरों के बच्चों की भी अलग से सूची तैयार कर ली जाये तथा उन्हें भी शिक्षा से जोड़ने हेतु प्रयास किया जाये। कुम्भ मेला पुलिस 2021, जनपद हरिद्वार व जी0आर0पी0 द्वारा आपस में समन्वय स्थापित कर जनपद हरिद्वार में वृहद रूप से अभियान को चलाया जाये सभी नोडल अधिकारी द्वारा टीमों की प्रतिदिन समीक्षा की जाये।अभियान का द्वितीय चरण दिनांक 16.03.2021 से 31.03.2021 तक व अभियान का तृतीय चरण में दिनांक 01.04.2021 से 30.04.2021 तक चलाया जायेगा।