उत्तराखंड सियासत में तीखे बोल, कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह का सरकार पर तीखा हमला…उठाए गंभीर सवाल

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में सियासत इन दिनों गरमाई हुई है, सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं कांग्रेस ने एक बार फिर सत्ताधारी दल भाजपा पर तीखा हमला बोला है। इस कड़ी में कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार में पूरी तरह डूबे होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जो सरकार स्वयं सर से लेकर पांव तक भ्रष्टाचार में लिप्त हो उसके द्वारा जनता के प्रति समर्पण का दावा भी हास्यास्पद है। इतना ही नहीं विधायक प्रीतम सिंह ने सिंगल विंडो सिस्टम पर प्रश्नचिह्म लगाते हुए कहा कि “वहां जो होना है, वही होता है…फाइल एक हाथ से ली जाती है और दूसरे हाथ से पैसा वसूला जाता है, प्रदेश की जनता खुली आंखो से भ्रष्टाचार देख रही है और महसूस भी कर रही है।”

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड BJP पर संकट: मंत्री रेखा आर्य के पति का शर्मनाक बयान…साहू पर कार्रवाई की मांग

छोटी मछलियों पर कार्रवाई कर रही सरकार-कांग्रेस


कांग्रेस विधायक प्रीतम सिहं ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी के द्वारा जारी किए गए भ्रष्टाचार शिकायत नंबर पर निशाना साधा। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान समय तक राज्य सरकार ने मात्र छोटी मछलियों पर ही कार्रवाई करी है, जबकि बड़े मगरमच्छों सरकार भी हाथ डालने से बच रही है। कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने सत्ताधारी दल भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इन मगरमच्छों में सरकार खुद शामिल है। वहीं प्रीतम सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्रश्न करते हुए पूछा कि बड़े भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आखिर कौन सा नंबर है?

यह भी पढ़ें -  आबकारी आयुक्त के सख्त आदेश पर हरिद्वार में हुई बड़ी कार्रवाई,अवैध शराब का जखीरा बरामद.