जिन शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का अनंत अंबानी की विवाह कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दिए उन्हीं शंकराचार्य को बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष चुनौती देते हुए दिखाई दे रहे हैं।। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने केदारनाथ धाम में लगे सोनी की चोरी होने की बात को एक बार फिर दोहराया, उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में सोने की चोरी का मामला दब गया है उस पर सब चुप हैं। उनके बयान पर बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने तल्ख टिप्पणी करते हुए उनके शंकराचार्य होने पर भी सवाल खड़े किए है उन्होंने अलग ही अंदाज में कहा कि अविमुक्तेश्वरानंद शंकराचार्य है भी या नही में इस बात पर नही जाऊंगा, उन्होने कहा कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का सनसनी फैलाने का इतिहास रहा है वह इस प्रकार के बयान देकर चर्चाओं में बने रहने का काम करते हैं यदि उनके पास इस मामले को लेकर कोई तथ्य है उन्हें सबके सामने उजागर करना चाहिए।।