शादाब शम्स ने फेरा बीजेपी के मंसूबों पर पानी, कोटद्वार में बीजेपी कार्यालय के विवादित जमीन को लेकर वक्फ बोर्ड ने बैठाई जांच,

ख़बर शेयर करें

देहरादून, कोटद्वार में कब्रिस्तान की जमीन पर भाजपा कार्यालय स्थापित करने के मंसूबों पर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने पानी फेर दिया है। दरअसल समाचार4U ने खबर को प्रमुखता के साथ दिखाया था जिसके बाद अब वक्फ बोर्ड ने मामले की जांच वक्फ बोर्ड के सीईओ सैयद सिराज उस्मान को सौंप दी है उन्हे कोटद्वार जा कर मामले की जांच करते हुए तथ्य जुटाने को कहा गया है। शादाब शम्स ने कहा कि जो भूमि कब्रिस्तान के नाम पर दर्ज है जिसके तमाम अभिलेख बोर्ड को उपलब्ध कराए गए है। उन पर जांच की जायेगी। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने पहले ही इस बात के स्पष्ट निर्देश दिए है कि गलत कोई भी उसे बक्शा नही जायेगा और सही व्यक्ति को छेड़ा नही जायेगा। उन्होंने कहा कि भूमि बीजेपी कार्यालय के नाम पर दर्ज है लेकिन कब्रिस्तान की भूमि जिस व्यक्ति के द्वारा बेची गई है उसकी भी जांच की जायेगी है । उन्होंने कहा अभी जांच के लिए टीम गठित की गई है जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी… दरअसल खसरा संख्या 95,96 पूर्व में कब्रिस्तान के नाम पर दर्ज दिखाई गई है जबकि वर्तमान में खसरा संख्या 96, 97खा बीजेपी कार्यालय के नाम पर दिखाया गया है पूर्व में मामले की जांच हुई तो रिपोर्ट अलग अलग दिखाई गई है जिस पर वक्फ बोर्ड ने भी संदेह व्यक्त किया है