शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण बैठक में हुए कई अहम निर्णय, सीधी भर्ती के लिए अध्याचन भेजे जाने की तैयारी

ख़बर शेयर करें

देहरादून, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आज सचिवालय में मैराथन मीटिंग लेते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सीधी भर्ती किए जाने को लेकर अध्यक्ष में भेजे जाने का आदेश दिया है जिससे कि राज्य में रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों पर जल्द से जल्द नियुक्ति हो सकेगी। इसके साथी शिक्षकों से होने वाली वसूली पर भी फिलहाल रोक लगाने के आदेश दिए गए हैं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि शिक्षकों से होने वाली शिक्षको से रिकवरी पर कुछ मामलों में कोर्ट ने रोक लगाई है जिसको देखते हुए विभाग ने फिलहाल अभी किसी भी तरीके की रिकवरी ना किए जाने के लिए कहा गया है।इसके साथ ही शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने 26 मामलों पर अधिकारियों से बैठक कर जल्द से जल्द सभी मामलों के निस्तारण के आदेश दिए।