कोटद्वार विधानसभा में कौन होगा भाजपा का खेहनवार-1- डॉ. हरक सिंह रावत, विधायक मंत्री, पक्ष में -अब तक हर विधानसभा चुनाव जीता उत्तराखंड के कदावर नेता, उत्तर प्रदेश से राजनीतिक सफर कोटद्वार में विकास कार्य कराए कोटद्वार मेडिकल कालेज को लेकर पैसे आवंटन पाखरों टाइगर सफारी, चिलरखाल मोटर मार्ग का निस्तारण , चुनोती- कुछ घोषणा लटकी हुई है, लेकिन कोटद्वार से चुनाव लड़ने में सष्पेंस सीट बदल सकते है,
2- धीरेंद्र चौहान भाजपा के जिलाध्यक्ष रहे,उद्योगपति है पूर्व अर्धसैनिक, पक्ष में- पूर्व मुख्यमंत्री खण्डूड़ी के नजदीकी, चुनोती-लेकिन निकाय चुनाव में पार्टी से बग़ावत कर अपनी पत्नी को मेयर का चुनाव लड़वाया, मिलनसार स्वभाव, लेकिन पार्टी गतिविधियों में ज्यादा सक्रिय नही , फिर से कार्यकर्ताओं व जनता के बीच अपनी विश्वसनीयता को फिर से बनना ।
3- बिपिन कैंथोला,एडवोकेट, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता, भारतीय जनता पार्टी के सबसे युवा व तेज तर्रार प्रवक्ता में गिनती, पक्ष में – भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद , मीडिया प्रमुख अनिल बलुनी के बेहद नजदीकी माने जाते है, कोटद्वार अस्पताल में बलूनी द्वारा दिए गये आईं. सी .यू .के निर्माण में अहम भूमिका, उत्तराखंड राज्य में बलुनी के हनुमान कहा जाता है उत्तराखंड में पिछले 20 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी में संघठन में विभिन्न पदों में प्रतिनिधित्व किया कई सामाजिक संघठनों में सदस्य,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से छात्र राजनीति से सक्रिय, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय राजनीति में कोटद्वार से दिल्ली के केंद्र की राजनीति में अपना स्थान बनाया, सैनिक परिवार से नाता , अधिवक्ता संघ के ज्वाइंट सेकेट्री रहे, बाल्यकाल से आर. एस .एस.के स्वयंसेवक, भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं से सीधे व मजबूत सम्बन्ध, मिनसार स्वभाव, पार्टी के कार्यकर्ताओं से मधुर सम्बन्ध व आज भी एक कार्यकर्ता के रूप में काम करना, साथ विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं से भी मधुर सम्बन्ध, चुनोती – नया चेहरा आज तक कोई भी चुनाव नही लड़ा,
