प्रभारी स्वास्थ्य सचिव डॉ. पंकज पांडेय ने बताया कि केंद्र से राज्य को 13500 रेमडेसिविर इंजेक्शन का स्टॉक आवंटित हुआ है। जिनमें तीन हजार इंजेक्शन आज शाम पहुंच रहे हैैं। इसके अलावा 500 इंजेक्शन कल आ जाएंगे। वहीं पांच हजार इंजेक्शन अगले एकाध दिन में आ जाएंगे। निजी अस्पतालों से कहा गया है कि अपना पर्चेज ऑर्डर जारी कर इसकी एक कॉपी सीएमओ या औषधि नियंत्रक को दे दें। हम इसको अपने स्तर से पस्र्यू कर सीधा दिला देंगे। यह प्रयास किया जा रहा है कि कोविड के लिए अधिकृत सभी अस्पतालों में इंजेक्शन की पर्याप्त उपलब्धता रहे। साथ ही अस्पतालों को यह हिदायत दी गई है कि इस इंजेक्शन का तर्कसंगत व जायज इस्तेमाल किया जाए।
एक्सपर्ट कमेटी द्वारा तैयार क्नीनिकल प्रोटोकॉल सभी अस्पतालों के लिए जारी किया गया है। इसका पालन करना बाध्यकारी है।
राज्य में सारे दफ्तर तीन दिन (शुक्रवार से रविवार) के लिए बंद किए गए हैैं। आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्यालय चलेंगे। इस दौरान सभी दफ्तर सैनिटाइज कराएंगे।
बेड की उपलब्धता के संबंध मेें रियल टाइम अपडेट के लिए सभी निजी अस्पतालों से पोर्टल पर जानकारी अपडेट करने को कहा गया है।
मुख्यमंत्री की एम्स, हिमालयन व श्री महंत इन्दिरेश के साथ बैठक हुई है
एम्स में 80 ऑक्सीजन बेड बढ़ाए जा रहे हैैं
वेंटिलेटर बढ़ाने लिए भी कहा गया है, वह चाहें तो राज्य सरकार फंड में मदद देगी
हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भी 150 बेड और बढ़ेंगे
फिलहाल अस्पताल के पास कुल बेड के 30 फीसद ऑक्सीजन सपोर्ट है
उन्होंने कहा है कि और ऑक्सीजन की व्यवस्था होने पर वह बेड बढ़ा सकते हैैं
ऐसे में राज्य सरकार ने उन्हेंं ऑक्सीजन सिलेंडर व कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने का फैसला लिया है
महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज में एक हजार ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की जा रही है। इन्हेंं भी जल्द शुरू हो जाएगा
निजी अस्पतालों से कहा गया है कि वह होटल ले लें। सिनर्जी व सीएमआइ ने यह व्यवस्था शुरू भी कर दी है। जिसमें हल्के लक्षण वाले मरीज होटल में रखे जा रहे हैैं। जरूरत पडऩे पर इन्हेंं अस्पताल में शिफ्ट किया जा सकता है। मैक्स अस्पताल भी अपने रिसोर्ट वाना व एक अन्य होटल में यह व्यवस्था कर रहा है। एम्स को भारत भूमि, जीएमवीएन का होटल दिया गया है। साथ ही हरिद्वार का 150 बेड का कुंभ के लिए तैयार बेस अस्पताल चलाने को भी कहा गया है।
देहरादून पर एक्स्ट्रा लोड है
दून में आइसीयू 99 फीसद फुल हैैं
दून पर न केवल शहर बल्कि उप्र व हिमाचल का भी लोड
इस अतिरिक्त बोझ की वजह से दून में बेड की समस्या उत्पन्न हुई है
कोरोनेशन अस्पताल में 30 ऑक्सीजन बेड कल से शुरू हो रहे हैैं। इसे बढ़ाकर 100 बेड किया जाएगा। वहीं कैंट बोर्ड अस्पताल में 150 बेड कोविड के लिए आरक्षित किए गए हैैं।
50 हजार कोवैक्सीन भी मिली है
वैक्सीन के लिए दो प्रमुख कंपनियों से बात हुई है
एक मई से 18 साल से ऊपर सभी को वैक्सीन लगनी है
तीसरी वैक्सीन मिलती है तो वह भी ली जाएगी
ताकि व्यक्ति के पास टीकाकरण के विकल्प मौजूद रहें
वेंटिलेटर
कुल 573 हैैं
इनमें 346 बेड खाली हैैं
आइसोलेशन बेड
कुल 10 हजार 375 बेड
9 हजार 388 बेड खाली हैैं
ऑक्सीजन बेड
कुल 3781 बेड हैैं
इनमेें 1973 खाली हैैं
आइसीयू बेड
कुल 706 हैैं
इनमें 301 बेड खाली हैैं