राज्य में अभी नही खुलेंगे स्कूल शिक्षा मंत्री ने किया आदेश जारी

ख़बर शेयर करें

राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने 30 सितम्बर तक स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी किए है। उन्होंने कहा है कि राज्य में 30 सितम्बर के बाद स्कूलों खोलने पर विचार किया जाएगा। बच्चों की हेल्थ को देखते हुए शिक्षा मंत्री ने स्कूलों फिलहाल बंद ही रखने के निर्देश दिए है। पूर्व में 21 सितम्बर से 9 से 12 क्लास तक स्कूलों को खोले जाने के निर्देश जारी किए गए थे ।

3 thoughts on “राज्य में अभी नही खुलेंगे स्कूल शिक्षा मंत्री ने किया आदेश जारी

  1. उत्तराखंड के पहाडी शहरों और कस्बों में कोरोना ने अब अपने पाॅव पसारने शुरू किए है। ऐसे समय में बच्चों के लिए विद्यालयों के दरवाजे खोलना घातक हो सकता है।आॅनलाइन शिक्षण से भी विद्यार्थी और शिक्षक बहुत कुछ सीख और सिखा रहे हैं। घर बैठे सीखने से सभी अधिक आत्मनिर्भर , स्वप्रेरित और उत्तरदायी हो रहे हैं। stay at home stay healthy and keep learning new things stay safe..

Comments are closed.