देहरादून में सड़क सुरक्षा को लेकर हस्ताक्षर अभियान, आरटीओ सुनील शर्मा ने लोगों को दिलाई शपथ…

ख़बर शेयर करें

देहरादून। शहर में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए परिवहन विभाग अब सतर्क हो गया है। सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आज क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) सुनील शर्मा की अगुवाई में एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत लोगों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई और सड़क सुरक्षा के प्रति उनकी जिम्मेदारी को समझाया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड कैबिनेट ने आबकारी नीति को दी मंजूरी, शराब बिक्री पर सख्त नियम लागू, ओवर रेटिंग करने पर होगा लाइसेंस निरस्त...

आरटीओ सुनील शर्मा ने इस मौके पर कहा कि सड़क सुरक्षा केवल सरकार या प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर व्यक्ति को खुद इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाओं के पीछे मुख्य रूप से तेज गति, लापरवाही, हेलमेट व सीट बेल्ट न पहनना और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन जैसे कारण होते हैं। अगर सभी लोग ट्रैफिक नियमों का सही ढंग से पालन करें, तो सड़क हादसों को काफी हद तक रोका जा सकता है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में नई आबकारी नीति पर आज होगा मंथन, 5000 करोड़ से अधिक का लक्ष्य लगभग तय...

इस अभियान में स्कूली बच्चों, कॉलेज के छात्रों, वाहन चालकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने हस्ताक्षर कर सड़क सुरक्षा का संकल्प लिया और अपने परिवार व समाज को भी इसके प्रति जागरूक करने की शपथ ली।

परिवहन विभाग के इस कदम की लोगों ने सराहना की और इसे एक महत्वपूर्ण व प्रभावी पहल बताया। अधिकारी ने उम्मीद जताई कि इस तरह के अभियानों से लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अपनी सुरक्षा के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें।