डोईवाला। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जहां पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा था और सरकारी आदेश के तहत पूरे देश में शराब के ठेके बंद थे, वहीं डोईवाला में शराब तस्करों पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार, डोईवाला में देशी शराब के एक बंद ठेके के सामने स्थित गोलू दा ढाबा नामक रेस्टोरेंट में दो व्यक्ति अवैध रूप से शराब की बिक्री और तस्करी में संलिप्त पाए गए। आबकारी विभाग को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम ने मौके पर छापा मारा।
आबकारी अधिकारी ने बताया कि जब टीम ने जांच शुरू की तो ढाबे के नीचे बने एक गुप्त गोदाम से भारी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद किया गया। इसमें 15 पेटी देशी शराब और 3 पेटी अंग्रेजी शराब शामिल थी। बरामद शराब को मौके पर सीज कर लिया गया है।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, बरामद शराब की कीमत हजारों रुपये में आंकी जा रही है और यह स्वतंत्रता दिवस पर लागू प्रतिबंध का स्पष्ट उल्लंघन है। मौके से पकड़े गए दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह शराब आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई की जानी थी।
आबकारी विभाग ने बताया कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और त्योहारों एवं विशेष अवसरों पर प्रतिबंध के बावजूद शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। विभाग ने आम जनता से भी अपील की है कि वे ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें, ताकि अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके।
