अटल आयुष्मान योजना में उत्कृष्ट कार्यो के लिए मिला महंत इंदिरेश अस्पताल को सम्मान

ख़बर शेयर करें

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अटल आयुष्मान उत्तरखण्ड योजना के अन्तर्गत उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल को सम्मानित किया है। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से मुख्यमंत्री आवास में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक अनिल कुमार धवन को यह प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। राज्य के निजी अस्पतालों में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के अन्तर्गत सर्वोत्तम सेवाएं देने में अव्वल रहा है। अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के अन्तर्गत श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में लाभार्थियों को कैशलेस उपचार की सुविधा दी जा रही है। चिकित्सा अधीक्षक डा0 अनिल कुमार धवन ने जानकारी दी की अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के अन्तर्गत श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में दिनांक 25 दिसम्बर 2018 से कार्य का शुभारंभ हुआ। अब तक 35000 से अधिक मरीज अस्पताल में अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड के अन्तर्गत निःशुल्क उपचार का लाभ उठा चुके हैं। सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड अकेला ऐसा राज्य है जहाॅं 25 लाख परिवारों को अटल आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के कार्यान्वयन हेतु श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की सराहना की उन्होंने जरूरतमंद मरीजों तक अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के लाभ पहुॅंचाने के श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के उत्कृष्ट योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के राज्य नोडल अधिकारी जे0सी0 पाण्डेय ने किया।