एंटीजन टेस्ट के बाद अब आरटीपीसीआर टेस्ट के रेट भी निर्धारित करने की तैयारी

ख़बर शेयर करें

एंटीजन टेस्ट के साथ ही सरकार के द्वारा आरटीपीसीआर टेस्ट के रेट भी निर्धारित होने जा रहे हैं उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब राज्य में rt-pcr का टेस्ट लगभग 1600 रुपए में किए जा सकते है। इसको लेकर महानिदेशालय स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई हैं लगातार rt-pcr टेस्ट के मनमाने रेट वसूलने की शिकायत सामने आने के बाद अब सरकार ने प्राइवेट लैबों के लिए भी रेट निर्धारित करने की तैयारी कर रही हैं..सरकार के इस निर्णय के बाद लोगों को राहत मिलेगी क्योंकि इससे पहले मनमाने रेट लैब द्वारा वसूले जा रहे थे..इसमें 2000 रुपये से लेकर 2400 रुपये तक लोग rtpcr के लिए भुगतान कर रहे थे, इस तरह अब करीब 800 रुपये तक कि राहत लोगों को इस आदेश के बाद मिल सकेगी।