नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा में दिलाई प्रोटेम स्पीकर ने शपथ,

ख़बर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में आज नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली। प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई। पहले प्रोटेम स्पीकर की शपथ राजभवन में बंशीधर भगत ने राज्यपाल से ली जिसके बाद बंशीधर भगत विधानसभा पहुंचे और 11:00 बजे से उन्होंने विधायकों को शपथ दिलाना शुरू किया। शपथ दिलाने के बाद प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने कहा कि 70 विधायकों में से 69 विधायकों ने विधायकी की शपथ ली किच्छा से विधायक चुने गए तिलक राज बेहड़ आज शपथ लेने नहीं पहुंचे जब वह शपथ लेने नहीं पहुंचे तो उन्होंने फोन कर तिलकराज बेहड़ से बात की जिसके बाद तिलकराज बेहड़ ने स्वास्थ्य खराब होने की बात कही और बंशीधर भगत ने उनके स्वास्थ्य का हाल भी जाना वहीं बंशीधर भगत में जानकारी देते हुए बताया कि 69 विधायकों में से 5 विधायकों ने संस्कृत में शपथ ली जबकि टिहरी से विधायक चुनकर आए किशोर उपाध्याय ने पहले गढ़वाली में शपथ ली जिसके बाद उनको हिंदी में शपथ दिलाई गई।