देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड पहुंचे। प्रधानमंत्री का विमान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरा। सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी निगरानी के बीच प्रधानमंत्री का स्वागत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने का कार्यक्रम तय था, लेकिन खराब मौसम ने उनके इस दौरे की योजना बदल दी। घने बादलों और खराब विजिबिलिटी के चलते हवाई सर्वेक्षण को फिलहाल रद्द कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय जौलीग्रांट एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में मौजूद हैं, जहां उन्होंने राज्य सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक शुरू कर दी है। बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव, डीजीपी सहित कई बड़े अधिकारी शामिल हैं। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री आपदा प्रबंधन की स्थिति, राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति, और भविष्य की रणनीति को लेकर विस्तृत चर्चा कर रहे हैं।
राज्य सरकार की ओर से प्रधानमंत्री को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश और भूस्खलन से हुए नुकसान की जानकारी दी जा रही है। वहीं, केंद्र सरकार से अतिरिक्त सहायता और संसाधन उपलब्ध कराने पर भी चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है।
प्रधानमंत्री का यह दौरा उत्तराखंड के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। हालांकि, हवाई सर्वेक्षण रद्द होने से फिलहाल पीएम का आगे का कार्यक्रम स्पष्ट नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर ही राहत कार्यों की समीक्षा के बाद वह सीधे दिल्ली लौट सकते हैं। फिलहाल पूरे एयरपोर्ट परिसर को सुरक्षा एजेंसियों ने घेर लिया है और वहां कड़ी चौकसी बरती जा रही है।
