देहरादून, हरिद्वार बैरागी कैंप में दबाई गई दवाओं के मामले में कार्यवाहक स्वास्थ्य महानिदेशक भारतीय राणा, निदेशक स्टोर,सुनीता टम्टा, संयुक्त निदेशक स्टोर, आनंद शुक्ला,फार्मेसी अधिकारी राजेंद्र सेमवाल के द्वारा हरिद्वार पहुंचकर मामले की जांच की गई.. देहरादून से लगभग 1:00 बजे रवाना हुई टीम 7:00 बजे तक संबंधित मामले की जांच करती रही, दरअसल हरिद्वार जिले में पहले भगवानपुर में दवा जलाने का मामला सामने आया था और अब बैरागी कैंप में दवाओं को दबाने का मामला सामने आया है जिस पर सचिव स्वास्थ्य के द्वारा तत्काल जांच के निर्देश दिए गए थे दरअसल हरिद्वार में दवाओं को फेंकने व जलाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं जिसको लेकर खुद स्वास्थ्य सचिव भी चिंतित दिखाई दे रहे हैं.. उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के पहले ही निर्देश दिए हुए हैं, अब विभागीय अधिकारी इस पर विस्तृत जांच कर रहे हैं.. आपको बता दे कि बीते रोज जिला प्रशासन के साथ ही ड्रग विभाग की टीम के द्वारा दवाओं को बैरागी कैंप से निकाला गया था जिसको लेकर सचिव स्वास्थ्य के द्वारा तत्काल जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे, सरकारी अस्पतालों में दी जाने वाली दवाएं अधिक मात्रा में जलाई जा रही हैं जो दर्शाता है कि टेंडर माफियाओं के साथ किस कदर विभाग का गठजोड़ है जो जरूरत से ज्यादा दवाओं को मंगा कर फिर उन्हें इधर-उधर फेंकने व जलाने का षड्यंत्र कर रहे हैं।। हालांकि अब विभागीय अधिकारियों की जांच के बाद रिपोर्ट शासन को दी जाएगी वही दवा फेंके जाने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की भी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।।
