राजधानी देहरादून की रानी पोखरी थाना क्षेत्र की पुलिस भी गजब कारनामे कर रही है 3 तारीख को नाबालिक बच्ची के साथ रेप व छेड़छाड़ की घटना की रिपोर्ट तक पुलिस ने दर्ज नहीं की । अब मामला डीआईजी कार्यालय पहुंचा तो आनन-फानन में पुलिस के द्वारा 14 वर्षीय नाबालिक का मेडिकल कराकर रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी हो रही है। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि मामले पर क्यों अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई इसका परीक्षण कराया जा रहा है ।हालांकि रानीपोखरी पुलिस के द्वारा अभी तक मामले पर कार्रवाई ना होने से डीआईजी भी खासे खफा दिखाई दिये। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज ना किए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के भी आदेश दिए। दरअसल 14 वर्षीय बच्ची के साथ पास के ही रहने वाले व्यक्ति पर छेड़छाड़ करने का आरोप है। डीआईजी अरुण मोहन जोशी पहले से इस तरहां के मामलों में सख्त कार्रवाई के पक्षधर रहे है ।